अलीगढ़। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहुत की गयी। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य कम करते हुए मृतकों की संख्या में कमी लाना है। परन्तु हालिया आंकड़े दर्शाते हैं कि विभिन्न कारगुजारियों के बावजूद भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी परिलक्षित नहीं हो रही है। उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस बैठक को रूटीन बैठक न बनाया जाए, बल्कि जो दिशा-निर्देश दिये जाते हैं उनका व्यक्तिगत रूचि लेकर अनुपालन किया जाए। विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा के उपरान्त उन्होंने निर्देशित किया कि दुर्घटनाओं के कारणों को सूचीबद्ध कर माह के अंत में पुनः बैठक आयोजित की जाए।
बैठक में एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि अवैध कट्स को तत्काल बंद कराया जाए। उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा है कि अवैध कट्स के चलते लोगों द्वारा यातायात के नियमों की अनदेखी की जा रही है और सड़क दुर्घनएं बढ़ रही हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि एनएचएआई के मानक में खरे न उतरने वाले कट्स को बंद किया जाना उचित रहेगा। इसी प्रकार से एनएचएआई को यह भी निर्देश दिये गये कि सड़क किनारे बेतरतीब ढ़ंग से लगे होर्डिंग्स हो अभियान चलाकर हटाया जाए। बैठक में बताया गया कि अलीगढ़-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर 15 किलोमीटर दूर जवां कस्बे से पहले कस्बे के अंदर आने वाले दोनों तरफ के मोड़ का कोण 90 डिग्री होने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। जिस पर जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता एवं संबन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट द्वारा अधिशासी अभियता लोनिवि का ध्यानाकर्षण कराया गया कि एटा रोड बौनेर तिराहे पर ढ़ाबों एवं अन्य विभिन्न प्रकार से सड़क को अतिक्रमित कर दिया गया है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देशित किया कि पुलिस बल प्राप्त कर अवैध अतिक्रमण हटाया जाए। सरल व सुगम यातायात के दृष्टिगत लोनिवि एवं एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि गड्ढ़ों को भरा जाए। नगर निगम को निर्देशित किया गया कि एबीडी एरिया में बनाए जा रहे फुटपाथ पर अतिक्रमण न होने दिया जाए। फुटपाथ राहगीरों के पैदल चलने के लिए है ना कि अतिक्रमण के लिए।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पी0के0 कौशिक ने बताया कि जल्द ही खेरेश्वर एवं टमकौली पर ऊपरगामी सेतु की स्वीकृति प्राप्त होने की संभावना है। बैठक में बताया गया कि अपै्रल से 30 जून तक यातायात नियमों की अनदेखी करने पर परिवहन विभाग द्वारा 2298 एवं पुलिस विभाग द्वारा 116660 चालान किये गये। जिलाधिकारी ने पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अभियान चलाते हुए आमजन विशेषकर युवा वर्ग को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति गलत तरीके से वाहन चलाता है कि इससे न केवल उसकी जान को जोखिम होता है बल्कि वह अन्य लोगों के लिए भी मुसीबत बन सकता है।
बैठक में आरटीओ वंदना सिंह, एआरटीओ प्रवेश यादव, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी संजीव पुष्कर, पुलिस, प्रशासनिक एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।