सिद्धार्थनगर। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात पखवाड़ा चल रहा है, जिसका समापन 31 जुलाई को होगा। उन्होंने संबधित को यातायात पखवाड़ा के अन्तर्गत यातायात नियमों की जानकारी जनता को कैम्प लगाकर देने के निर्देश दिये। उन्होंने डाक्टर द्वारा वाहन चालक व परिचालक का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने विद्यालय के वाहनो के फिटनेस की जांच कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बिना परमिट के चल रहे वाहनों पर कार्यवाही करने का कहा। सभी वाहनों पर विशेष रूप से ट्राली पर रेडियम जरूर लगवाई जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि ओवर लोडिंग गाड़ियों नहीं चलनी चाहिए।
उन्होंने सड़कों व स्पीड ब्रेकर पर सफेद पट्टी लगवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्यक लगाये, तीन सवारी न चले, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने जनपद में अधिक दुर्घटना वाले स्थलो को चिन्हित कर वहां पर संकेत बोर्ड आदि लगवाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क के किनारे अतिक्रमण एवं सड़क के किनारे/ढाबो के किनारे भारी वाहन हटवाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलोे में यातायात के संबध में जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित कराये तथा पोस्टर एवं पम्पलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराये। जनपद में सड़क सुरक्षा के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश वर्मा, एआरटीओ सुरेश कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभिन्ता लो0नि0वि0(प्र0ख0), डा0 संजय गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता एन.एच. इन्डो नेपाल बार्डर, आर0ई0डी0, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।