हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में लम्पी वायरस के संबंध में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि गोवंश संरक्षण के लिए गंभीरता से प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि बाउंड्री वाल की उचित व्यवस्था रखी जाए। ऐसी व्यवस्था करायी जाए ताकि पशु बाहर न निकल सकें, आन्तरिक बाउंड्री पर जाली लगवाई जाए। इसके बाहर खाई बनवाई जाए। गोशालाओं में क्षमता के अनुसार पशुओं को रखा जाये। इसके साथ ही गौशालाओं मे एक केयर टेकर के रहने की समुचित व्यवस्था की जाये तथा उससे गौशाला की प्रतिदिन की रिपोट ली जाये। पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ब्लॉक स्तरीय बैठक में समस्याओं के समाधान पर चर्चा की जाए। एक व्यापक कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए। हॉटस्पॉट का चिन्हीकरण करा लिया जाए। टीकाकरण के कार्य मे कोई कोताही न की जाए। सभी संरक्षित गोवंशों की इयर टैगिंग पूर्ण करायी जाए। सीएम डैश बोर्ड पर लगातार खराब रैंकिंग पर उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन गोवंश संरक्षण की समीक्षा की जाए। पशु पालन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मे लम्पी वायरस से ग्रसित अभी तक कोई पशु नही है। समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर निवास करें।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रचना दीक्षित, खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।