हरदोई। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर खराब रैंकिंग वाले विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आईजीआरएस प्राप्त शिकायतों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। विभाग की फ्लैगशिप स्कीमों से संबंधित फीडिंग विभागीय पोर्टल पर ससमय सुनिश्चित की जाए। समाज कल्याण विभाग को उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त किये जायें। लापरवाही को लेकर उन्होंने विभाग से कड़ी नाराजगी जतायी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।