सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं क्षय रोग के संबंध में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नरेन्द्र कुमार वाजपेयी, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 ए0के0 झा, की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप तृतीय चरण संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 03 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तथा दस्तक अभियान दिनांक 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। दिमागी बुखार एवं अन्य संक्रामक रोगो के संबध में व्यापक जन-जागरूकता हेतु दिनांक 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 के मध्य दस्तक अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन बीमारियों के बचाव तथा उपचार के संबध में लोगो को जानकारी देगें।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री दिमागी बुखार, क्षय रोग, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया एवं कालाजार रोगों के लक्षणयुक्त व्यक्तियों का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर सहित सम्पूर्ण विवरण ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करायें। दस्तक अभियान तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान में आशा एवं आंगनवाड़ी की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्रों में अभियान चलाकर साफ-सफाई कराये तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कराने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया। इसके साथ ही स्कूलो के आसपास झाड़ियों कर सफाई करना सुनिश्चित करे। शौचालय का उपयोग करने हेतु लोगो को जागरूक करे। नालियों में दवाओें का छिड़काव कराने का निर्देश दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 03 अक्टूबर 2023 से प्रारम्भ हुआ है तथा दस्तक अभियान दिनांक 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान को प्रभावी रूप से भूमिका निभाने के लिए आशा, आंगनबाड़ी एवं ए0एन0एम0, स्कूली शिक्षक एवं प्रधान की अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत दिमागी बुखार, क्षय रोग, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया एवं कालाजार रोगों के लक्षणयुक्त रोगियों को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में भेजकर त्वरित एवं सही उपचार कराने के लिए विशेष बल दिये जाने की आवश्यक्ता है।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र कुमार, डीपीआरओ पवन कुमार, दस्तक/संचारी रोग प्रभारी डा0 अमित शर्मा, डा0 समीर सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, समस्त एवओआईसी तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।