सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल द्वारा नगर पालिका परिषद बांसी में बने कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान गौशाला में गन्दगी पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी द्वारा स्टाक रजिस्टर का अवलोकन किया गया। उन्होंने गौवंश के लिए हरा चारा, भूसा, पानी आदि की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने गौवंश का नियमित टीकाकरण कराने का साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने के भी निर्देश दिये।