सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अघ्यक्षता में विद्युत वितरण खण्डों की लाइन हानि एवं राजस्व वसूली में वृद्धि के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत से लाइन हानि एवं राजस्व वसूली के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्युत विभाग की राजस्व वसूली कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिया कि सर्वप्रथम शहर/कस्बों में समय से सही बिजली बिल उपलब्ध करायें, इसके पश्चात बिजली बिल जमा करायें। साथ ही संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर बकायेदारों से आर0सी0 के माध्यम से राजस्व वसूली की जाये। सभी एस0डी0ओ0/जे0ई0 रोस्टर बनाकर सुबह 08ः00 से 11ः00 बजे तक क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। उन्होंने जनपद में विद्युत विभाग का कार्य करने वाली कार्यदायी संस्था को कार्य समय से पूर्ण करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, समस्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत, कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर आदि उपस्थित थे।