19 C
Lucknow
Monday, December 4, 2023

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं का कराया निस्तारण

जरूर पढ़े

अलीगढ़। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में अतरौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने समस्त लेखपालों और खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामों में चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए। चारागाहों की भूमि को कब्जामुक्त कराते हुए उसे गौशालाओं से समबद्ध किया जाए। उन्होंने कहा कि विरासत, पैमाइश, मेड़बन्दी, आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्रों के प्रकरणों को लम्बित न रखते हुए जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 55 शिकायतें पंजीकृत हुईं, जिनमें से डीएम ने 11 का मौके पर ही निस्तारण कराते हुए शेष प्रकरणों में आवश्यकतानुरूप टीम गठित करने के साथ ही मौका मुआयना कर एक सप्ताह में निस्तारित करने के निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में ब्लॉक गंगीरी के रहमापुर निवासी महेश चन्द ने दबंगों द्वारा सार्वजनिक उपयोग के आम रास्ते पर कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर जिलाधिकारी ने बीडीओ गंगीरी को पुलिस एवं राजस्व टीम के साथ रास्ते को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के निर्देश दिये। फुलावली निवासी मदनलाल ने बताया कि आपसी समझौते के आधार पर कि उसके खेत को पानी मिलता रहेगा बड़े भाई बनवारी लाल ने उसके हिस्से की भूमि पर नलकूप लगवाया था। परन्तु अब उसका भाई उसके खेत के लिए पानी नहीं दे रहा जबकि नलकूप उसी की भूमि पर लगा हुआ है। इस जिलाधिकारी ने एसएचओ छर्रा को थाना समाधान दिवस में उभयपक्षों की उपस्थिति में प्रकरण को निस्तारित करने के निर्देश दिये। नगला हर्जी निवासी बलवीर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका 10 एचपी सबमर्सिबल विद्युत कनेक्शन है जिसको विगत तीन माह से बढ़ाकर 19.70 एचपी कर दिया गया है जिससे उस पर अतिरिक्त व्यय भार पड़ रहा है। एक्सईएन विद्युत को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। अतरौली निवासी रवि कुमार ने नाली टूटने से उसके घर के बराबर खाली प्लाट में गंदा पानी जमा होने से क्षेत्र में डूेंग-मलेरिया का खतरा उत्पन्न होने की आशंका जताई जिस पर डीएम ने बीडीओ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। राजगॉव निवासी चन्द्रपाल ने ग्राम प्रधान की मिलीभगत से चारागाह की भूमि पर अवैध तरीके के कब्जा कर फसल बोए जाने की शिकायत की जिस पर डीएम ने एसडीएम को एक सप्ताह में भूमि की नपत कराकर अवैध कब्जा मुक्त कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक ऐसा भी मामला प्रकाश में आया जब चालाकपुर निवासी महिला विमलेश देवी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि दो एलईडी बल्व और एक पंखे का बिल 4000 रूपये आ रहा है। 21 हजार रूपये जमा भी कर चुकी हैं और विद्युत विभाग से बार-बार चैक मीटर लगाकर बिल संशोधित करने का अनुरोध भी किया गया है परन्तु कोई समाधान नहीं हुआ। इस पर एसडीओ ने चैक मीटर शुल्क के रूप में 59 रूपये की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने चैक मीटर शुल्क की धनराशि अपने स्तर से देते हुए चैक मीटर लगाकर विद्युत बिल को रिवाइज कराने के निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसडीएम अनिल कटियार, सीओ अतरौली मोहसिन खान, डीडीओ आलोक आर्य, पीडी भाल चन्द्र त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम दीनदयाल वर्मा, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी समेत समस्त जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

spot_imgspot_img

जुड़े रहें
जुड़े रहें

16,985FansLike
2,345FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Lucknow
broken clouds
19 ° C
19 °
19 °
77 %
4.1kmh
75 %
Mon
21 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
28 °
Fri
27 °
- Advertisement -spot_imgspot_img
ताज़ा खबर

तीन राज्यों में हार पर राहुल गांधी ने कहा, विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी

नई दिल्ली। चुनावी नतीजों में कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा। राजस्थान में अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ में...

Newsletter Signup

To be updated with all the Latest news, Breaking News and All your States News

इस तरह के और लेख

- Advertisement -spot_img