सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ, नीतियों, निर्णयो एवं उपलब्धियों, विकास कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु एवं सबका साथ-सबका विकास सबका-विश्वास सबका प्रयास विषयक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा विकास खंड परिसर नौगढ़ मे उद्घाटन किया गया।
प्रदर्शनी उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कराकर लोगो को प्रदर्शनी का अवलोकन कराये, जिससे लोगो को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त हो तथा उन्हें उसका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त खण्ड विकास अधिकारी नौगढ़, अपर जिला सूचना अधिकारी विमलेश कुमार तथा सूचना के अन्य कर्मचारी आदि उपस्थित थे।