28 C
Lucknow
Thursday, September 28, 2023

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के संबंध में बैठक सम्पन्न

जरूर पढ़े

सिद्धार्थनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष व मंत्री के साथ मतदेय स्थलों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के निर्देश के क्रम में जनपद में 1500 से अधिक मतदाता वाले बूथों को तोड़कर दो बूथ बनाये जायेंगे। समस्त उपजिलाधिकारी द्वारा अपने अपने तहसील में पड़ने वाले मतदेय स्थलों का आयोग के निर्देश के अनुपालन में शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन किया गया है।

उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 11 मतदेय स्थल ऐसे हैं जिनको अन्य मतदेय स्थलों पर समायोजित किया जा रहा है। जनपद में 25 ऐसे मतदेय स्थल हैं जो जर्जर होने के कारण अन्य स्कूलों में परिवर्तन किया जा रहा है। जिनमें विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के 10, कपिलवस्तु के 03, बांसी के शून्य, इटवा के 04 तथा डुमरियागंज के 08 मतदेय स्थल हैं। आयोग द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि 300 या उससे कम मतदाता वाले मतदेय स्थलों को अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर अन्य मतदेय स्थलों में समायोजन कर दिया जाये।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 08 अगस्त 2023 को करा दिया गया है। पोलिंग स्टेशनों की एक-एक प्रति तथा तहसीलों द्वारा समायोजित किये जाने वाले मतदेय स्थलों की सूची प्रारूप-2 व प्रारूप-3 की एक -एक प्रति सम्बंधित पार्टी के प्रतिनिधि को उपलब्ध करा दी गयी है। मतदेय स्थलों के सापेक्ष्य जो भी आपत्तियां हो उन्हें सम्बंधित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को दिनांक 15 अगस्त 2023 तक प्राप्त आपत्ति का निस्तारण करा दिया गया है। आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 17 अगस्त 2023 से पोलिंग स्टेशन के डाटा की फीडिंग शुरू करा दी जायेगी। मतदेय स्थलों के सम्भाजन से सम्बंधित तहसीलों के द्वारा प्राप्त कराये गये डाटा को आयोग के साफ्टवेयर पर फीड कराते हुये समस्त प्रपत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को दिनांक 28 अगस्त 2023 को प्र्राप्त करा दिया जायेगा।

अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर होने वाले विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के विशेष अभियान तिथि 28.10.2023 शनिवार, 29.10.2023 रविवार, 04.11.2023 शनिवार, 05.11.2023 रविवार, 25.11.2023 शनिवार तथा 26.11.2023 रविवार है।

बैठक में सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री फतेबहादुर सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यालय प्रभारी अकरम अली सिद्दीकी, समाजवादी पार्टी के जिला सचिव अब्दुल कलाम सिद्दीकी, बहुजन समाज पार्टी के जिला सचिव चन्द्रिका प्रसाद गौतम, तथा प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अब्दुल जब्बार व अन्य उपस्थित थे।

पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

spot_imgspot_img

जुड़े रहें
जुड़े रहें

16,985FansLike
2,345FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Lucknow
haze
28 ° C
28 °
28 °
74 %
1kmh
40 %
Thu
29 °
Fri
35 °
Sat
35 °
Sun
35 °
Mon
35 °
- Advertisement -spot_imgspot_img
ताज़ा खबर

विश्व कप अभियान से पहले अपना वॉर्मअप मैच खेलने भारतीय टीम पहुंची गुवाहाटी

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार...

Newsletter Signup

To be updated with all the Latest news, Breaking News and All your States News

इस तरह के और लेख

- Advertisement -spot_img