सिद्धार्थनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर की उपस्थिति में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री के साथ मतदेय स्थलों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त राजनैतिक पार्टियों के द्वारा समस्त विधान सभा क्षेत्रों के प्रत्येक बूथों के लिए एक-एक बी0एल0ए0 (बूथ लेबिल ऐजेन्ट) नियुक्त किया जाना है। वर्तमान समय में अभी तक किसी भी पार्टी के द्वारा निर्वाचन कार्यालय को बी0एल0ए0 की सूची प्राप्त नहीं करायी गयी है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ लेबिल एजेन्ट द्वारा एक बार में 10 और पूरी पुनरीक्षण अवधि में कुल 30 फार्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा कराये जा सकते हैं। उससे अधिक बल्क में फार्म स्वीकार नहीं होगा। विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावे एवं अपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 27-10-2023 से 09-12-2023 है। उक्त के अतिरिक्त विशेष अभियान की तिथि दिनांक 04.11.2023 शनिवार, 05.11.2023 रविवार, 25.11.2023 शनिवार, 26.11.2023 रविवार, 02.12.2023 शनिवार तथा 03.12.2023 रविवार को आयोजित किया जायेगा।
विशेष अभियान की तिथियों में अपने-अपने बीएलए को सम्बन्धित बूथों पर उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करें। जिससे अधिक से अधिक संख्या में ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूट गया है उनका नाम नियमानुसार सम्मिलित करायें। आलेख्य प्रकाशन के समय जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष /मंत्री अथवा उनके द्वारा भेजे गये प्रतिनिधि को समस्त विधान सभा क्षेत्रों को वर्तमान समय की एकीकृत मतदाता सूची का एक-एक सेट निःशुल्क प्राप्त करा दिया गया है। उक्त मतदाता सूची का मुद्रण आयोग के द्वारा साफटवेयर पर मुद्रण का कार्य कराया जा रहा है जिसे आप लोगों को 27-10-2023 को प्राप्त करा दिया जायेगा। विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को शतप्रतिशत सफल बनाने में आपके सहयोग की आवश्यकता है। उक्त के अतिरिक्त सभी राजनैतिक पार्टियों से अनुरोध है कि आप भी अपने बूथ लेबिल ऐजेन्ट के माध्यम से गांव गावं में व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए अर्ह मतदाता का नाम सम्मिलित करायें।
बैठक भारतीय जनता पार्टी के चुनाव संयोजक सच्चिदानंद, दीपक मौर्य, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यालय प्रभारी अकरम अली सिद्दीकी, समाजवादी पार्टी के जिला सचिव अब्दुल कलाम सिद्दीकी, बहुजन समाज पार्टी के जिला सचिव चन्द्रिका प्रसाद गौतम, तथा प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अब्दुल जब्बार व अन्य उपस्थित थे।