नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 8 से 10 सितम्बर तक जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इसे लेकर छोटे-बड़े स्तर पर तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। देश की राजधानी दिल्ली विदेशी मेहमानों के सामने किसी भी सूरत में फीकी नजर नहीं आए, इसके लएि हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।
जी20 शखिर सम्मेलन में दुनिया की महाशक्ति के रूप में जाने जाने वाले अमेरिका सहित अन्य कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष और वीवीआईपी भारत आ रहे हैं। इससे ठीक पहले दिल्ली की सड़कों पर 400 नई इलेक्ट्रिक बसों की बड़ी खेप भी उतारी गई है। दिल्ली को इन बसों की सौगात दी गई है, जिसका शुभारंभ आईपी डिपो से किया गया।
जानकारी के मुताबिक इन नई बसों को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाई। बताते चलें कि 400 में से 200 बसें पहले ही आ गई थीं और यह दिल्ली की सड़कों पर दौड़ भी रही हैं लेकिन इनकी औपचारिक लॉन्चिंग पहले नहीं की गई थी जो आज की गई है। इसके बाद अब डीटीसी के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या करीब 800 से ज्यादा हो गई है। जी-20 सम्मेलन से पहले नई इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारकर वायु प्रदूषण में कमी लाने का भी एक बड़ा प्रयास किया गया है।
दिल्ली सीएम अरवंिद केजरीवाल ने ट्विट कर लिखा – उपराज्यपाल के साथ मिलकर आज 400 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की जनता को सौंपा। ये बसें सब्सिडी स्कीम की 921 बसों में शामिल हैं, जिनके लिए केंद्र सरकार की तरफ से 417 करोड़ की सब्सिडी दी गई है और दिल्ली सरकार 3674 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर अब कुल 800 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं। हमारा लक्ष्य 2025 के आखिर तक दिल्ली की सड़कों पर कुल 8 हजार इलेक्ट्रिक बसें उतारने का है। उस वक्त दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा बसें होंगी, जिसमें 80 प्रतिशत बसें इलेक्ट्रिक होंगी। बहुत जल्द पूरे विश्व में दिल्ली को अपनी शानदार इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी जाना जाएगा।