अलीगढ़। जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में त्योहारों के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस, प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन, भैया दूज एवं छठ पर्व पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी निरन्तर सक्रिय रूप से भ्रमणशील रहते हुए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखें। उन्होंने कहा कि पटाखों के संचालन के बारे में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का अनुपालन कराया जाए। रात्रि 10 बजे के बाद पटाखे प्रतिबन्धित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एसडीएम एवं सीओ विभिन्न माध्यमों से क्षेत्र में अपील भी करा दें। जहां तक पटाखों की बिक्री का सवाल है, एसडीएम-सीओ सुनिश्चित करें कि घनी आबादी में पटाखों की बिक्री न होने दी जाए, सुरक्षा मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आतिशबाजी बाजार खुले में ही लगाए जाएं, पानी एवं बालू की पर्याप्त व्यवस्था के साथ दुकानों के मध्य खाली जगह भी रखी जाए। मुख्य बाजार रेलवे रोड, सेन्टर प्वाइंट (अटल चौराहा) एवं अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक की उचित व्यवस्था रखी जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा कि त्योहारों पर विशेष सतर्कता एवं सुरक्षा बरती जाए, अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखी जा रही है, अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि निश्चित स्थानों के अलावा पटाखों की बिक्री को पूरी तरह से प्रतिबन्धित रखा जाए। जरा सी लापरवाही सभी पर भारी पड़ सकती है। गैर परम्परागत कार्यों को नहीं होने देना है, छोटे-मोटे विवादों को क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिकों के सहयोग से सुलह-समझौते के आधार पर सुलझाया जाए।
अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने कहा कि पटाखों के साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मिलावटी खाद्य पदार्थों से बचें। स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता का विषय है। उन्होंने सीएमओ को अवकाश के दिनों में भी चिकित्सालय खुले रखने एवं आपातकालीन सेवाओं को उपलब्ध रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जलने की घटना होने पर सीधे प्रभावित व्यक्ति को चिकित्सालय लेकर पहुॅचें। पटाखे खुले में चलाएं। ऑख, श्वांस एवं दिल के मरीजों को ज्यादा परेशानी हो सकती है ऐसे लोग विशेष सावधानी बरतें। उन्होंने आवारा पशुओं को सड़कों से दूर रखने, फ्लाई ओवर समेत प्रमुख मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त रखने, सड़कों को गड्ढ़मुक्त करने एवं पीस कमेटियों की बैठकें आयोजित करने के भी निर्देश दिये।
व्यापारी नेता प्रदीप गंगा ने अन्य व्यापारियों के साथ आतिशबाजी लाइसेंस समय से प्रदान किये जाने के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि बाजार में सुरक्षा की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त हैं। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था में सुधार लाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि तमोलीपाड़ा मदारगेट चौकी पर विद्युत पोल गिरासू स्थिति में है, जिसे समय से बदला जाए। सड़कों के गड़ढ़े समय से भरे जाने के साथ प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई की भी बेहतर व्यवस्था करने का सुझाव दिया।
बैठक में समस्त थानाध्यक्ष, लोनिवि, विद्युत, नगर निगम एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।