अलीगढ़। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड, आवास विकास, यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन एवं सी एण्ड डीएस द्वारा जनपद में कराए जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान डीएम ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि अधूरे निर्माण कार्यों में आवंटित धन का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रेषित करते हुए व्यक्तिगत रूचि लेकर शासन से आगामी किस्त का आवंटन करा लिया जाए ताकि निर्माण कार्य समयबद्धता से पूर्ण हो सकें। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं उनको सम्बन्धित विभागों को हैण्डेडओवर की कार्यवाही की जाए।
डीएम ने उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ द्वारा जनपद न्यायालय में बनाए जा रहे ट्रांजिट हॉस्टल एवं गैस्ट हाउस निर्माण में सत्यापन के निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यों की तकनीकी जांच जल्द से जल्द उपलब्ध करा दी जाए। डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि 02 माह में कार्य 72 से 78 प्रतिशत तक हो पाया है, इस पर सहायक अभियंता ने आश्वस्त किया कि दिसम्बर माह तक कार्य पूर्ण हो जाएगा।
उन्होंने पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में पब्लिक हैल्थ लैब के निर्माण कार्य को 31 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि अवशेष कार्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाए। आवास विकास परिषद द्वारा थाना महुआ खेड़ा एवं गोधा में आवासीय भवनों के निर्माण की क्रमशः 70 एवं 65 प्रतिशत प्रगति पर अधिशासी अभियंता सस्मित कटियार को निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैर में 50 शैय्या हास्पीटल के लिए धनावंटन हेतु पत्र लिखवाने के निर्देश दिये।
यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन की समीक्षा में महिला पॉलीटैक्निक अतरौली 86 प्रतिशत पूर्ण होना पाया गया, जिसे मई 2024 तक पूर्ण करने के प्रति आश्वस्त किया गया। डीएम ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को कार्य स्वीकृति से लेकर निर्माण कार्य, उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं अन्य कार्यों पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। ड्रग वेयर हाउस का निर्माण पूर्ण होना पाया गया, जबकि विद्युत संयोजन के संबंध में कार्य प्रगति पर है।
डीएम ने अवस्थापना सुविधाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। जनपद न्यायालय में टाइप-5 के 8 नग आवासों की निर्माण प्रगति 74 प्रतिशत पाई गयी। डीएम ने थाना गोरई में आवासीय भवन निर्माण की 45 प्रतिशत प्रगति पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए डीएसटीओ को सम्पूर्ण विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। क्षेत्राधिकारी आवास में 56 प्रतिशत कार्य पर 25 दिसम्बर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। डीएम ने सी एण्ड डीएस जल निगम द्वारा हस्तांतरित हो चुके विकास खण्ड कार्यालय गोंडा में छोटी-मोटी कमियों को दूर कर सुदृढ़ीकरण कराने के निर्देश दिये।
बैठक में डीएसटीओ संजय कुमार, एडीएसटीओ गजेन्द्र तौमर समेत सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।