कर्नलगंज (गोण्डा)। विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम बिराहिमपुर के कुट्टी गांव के पास तालाब में मगरमच्छ देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। लोग समस्या के निदान के लिए इधर उधर संपर्क करने लगे। इसकी सूचना जंगल में आग लगने की तरह क्षेत्र में फैलने लगी और देखते ही देखते तालाब के किनारे भारी संख्या में लोग एकत्र होने लगे। वहीं मगरमच्छ लोगों को देखकर तालाब में छुपने का प्रयास करने लगा लेकिन तालाब स्वच्छ होने की वजह से उसे छिपने के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं मिल रही थी।
वन विभाग ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। यह सिलसिला शाम तक चलता रहा, जिसको लेकर ग्रामीण भयभीत हैं। इस संबंध में वन दरोगा अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया की सूचना मिलने पर तालाब में जाल डलवाकर मगरमच्छ को पकड़वाने का प्रयास किया गया लेकिन वह जाल फाड़कर निकल गया। उन्होंने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ने के लिए घाघरा घाट से शिकारियों को बुलाया गया है।