हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित शिकायतों के सम्बन्ध में नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर वापस आयी असंतुष्ट शिकायतों के निस्तारण हेतु अधिकारी स्वयं गांव जाकर शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण उसकी, ग्राम प्रधान, सचिव एवं अन्य ग्रामवासियों के समक्ष जाकर तीन दिन में करायें।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस एवं जिलाधिकारी आदि के माध्यम से प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्दर करना सुनिश्चित करंे और कोई भी शिकायत डिफाल्ट की श्रेणी में न रखें।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला पंचाचत राज अधिकारी, पीडी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत आदि उपस्थित रहें।