कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को तेलंगाना के लोगों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने कुल छह गारंटी, अभय हस्तम, सूचीबद्ध की, जो ‘बंगारू तेलंगाना के सपने को साकार करना’ सुनिश्चित करेगी। घोषणापत्र जारी करने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने तेलंगाना बनाया और हम कमीशन राज और बीआरएस की लूट के कारण आंदोलन के संघर्ष और बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। खड़गे ने कहा कि उनकी पार्टी तेलंगाना के लोगों को सामाजिक न्याय, आर्थिक सशक्तिकरण और बेलगाम प्रगति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
खड़गे ने कहा कि तेलंगाना की जनता अब हर हाल में कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की भ्रष्ट सरकार ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट में बहुत बड़ा घोटाला किया है। लेकिन केसीआर सरकार के इन घोटालों पर मोदी जी खामोश रहते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और केसीआर कितनी भी कोशिश कर लें, वे सत्ता में आ नहीं पाएंगे… तेलंगाना में आएगी तो कांग्रेस ही। क्योंकि जनता इनके घोटालों को समझ चुकी है, इनके रिटायरमेंट का दिन आ गया है।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस जो कहती है, वो करके दिखाती है। सोनिया गांधी जी ने तेलंगाना राज्य बनाने का वादा किया था और उसे पूरा कर दिखाया। तेलंगाना का फायदा जनता को मिलना चाहिए था, लेकिन सत्ता में बैठे लोग इसे लूट रहे हैं।
पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनते ही योजनाबद्ध तरीके से 2 लाख नौकरियां देने की दिशा में काम किया जाएगा। हम इस वादे को पूरा करने में बिल्कुल भी देर नहीं करेंगे। हम जो कहते हैं, वो कर दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में जो भी वादा किया है, हम उसे पूरा कर दिखाएंगे। इसलिए मेरी आप लोगों से अपील है कि हाथ के निशान पर बटन दबाकर कांग्रेस को जीत दिलाएं।
तेलंगाना से कांग्रेस का वादा
- महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए
- 500 रुपए में गैस सिलेंडर
- महिलाओं को फ्री बस सेवा
- किसानों को हर साल 15,000 रुपए
- खेतीहर मजदूरों को 12,000 रुपए
- धान पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस
- 200 यूनिट बिजली फ्री
- घर बनाने के लिए 5 लाख रुपए की सहायता
- तेलंगाना आंदोलन के सेनानियों को 250 वर्ग गज जमीन
- वरिष्ट नागरिकों को 4,000 रुपए पेंशन
- 10 लाख रुपए तक का स्वास्थय बीमा
- छात्रों को पढ़ाई के लिए 5 लाख रुपए की मदद
- तेलंगाना इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल बनाए जाएंगे