बलरामपुर। स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार 28 सितम्बर को बारावफात (ईद-ए-मिलाद) मनाया जायेगा। जनपद बलरामपुर में त्यौहार की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये काननू एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द सिंह द्वारा मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
उन्होंने बताया कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था का पालन किये जाने हेतु मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी को संयुक्त रूप से थानांे व क्षेत्रों में ड्यूटी लगायी गयी है, जिसमें सम्बन्धित थानों व चौकी के प्रभारी निरीक्षकों तथा उप निरीक्षकों के साथ ही साथ 17 मजिस्ट्रेट व 03 रिजर्व मजिस्ट्रेट तथा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व उप जिला मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गयी है।
उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी उप जिला मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सब डिवीजन में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगें तथा किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तत्काल उपलब्ध करायेंगें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) प्रदीप कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव संयुक्त रूप से प्रभारी अधिकारी नामित करते हुये अपने कुशल निर्देशन में त्यौहार को शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया है।