सिद्धार्थनगर। शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। आज थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल द्वारा थाना कोतवाली जोगिया एवं बांसी में उपस्थित होकर लोगो को समस्याओं को सुना गया।
सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने संबधित को निर्देश देते हुए कहा कि आई0जी0आर0आर0 पर प्राप्त शिकायतो तथा भूमि से संबधित प्रकरणो में मौके पर जाकर निस्तारण कराये। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कि थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतो का त्वरित एवं सही ढंग से निस्तारण कराये इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।