नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते बिगड़ते हालात को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सोमवार को हाई लेवल मीटिंग हुई। दिल्ली सचिवालय में हुई बैठक में प्रदूषण से जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने ऑड-ईवन सिस्टम लागू करने का फैसला किया है। दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू रहेगा। वायु प्रदूषण के बीच 10वीं, 12वीं को छोड़कर बाकी कक्षाएं 10 नवंबर तक बंद रहेंगी।
वाहन प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पहली बार 2016 में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना को चरण IV या ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) की ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी के तहत अनुशंसित किया गया है, जो अभी तक दिल्ली में लागू नहीं हुआ है। योजना के हिस्से के रूप में, विषम संख्या में समाप्त होने वाली पंजीकरण प्लेटों वाले निजी वाहन विषम तिथियों पर और सम तिथियों पर सम संख्या वाले वाहन चल सकते हैं।
पिछले साल, ग्रैप का चरण IV 3 नवंबर को लगाया गया था, जब पूर्वानुमान ने एक्यूआई के ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में प्रवेश करने की संभावना की ओर इशारा किया था। ग्रैप स्टेज IV के तहत उपाय 6 नवंबर को हटा दिए गए थे। पिछले साल स्टेज IV लागू होने के बाद, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ऑड-ईवन योजना की आवश्यकता का पता लगाया जा रहा था, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया था।