हरदोई। आज सहायक आयुक्त (खाद्य) सतीश कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा बिलग्राम क्षेत्र में स्थित डेरी से मिश्रित दूध के सैंपल लिए गए, आनंदा डेयरी से एक मिश्रित दूध का सैंपल, पारस डेयरी से एक मिश्रित दूध का सैंपल एवं माधवगंज स्थित निलेश लवकुश डेरी से एक मिश्रित दूध का सैंपल संग्रहित किया गया, जिन्हें जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
इस कार्यवाही में सहायक आयुक्त (खाद्य) सतीश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामकिशोर, सुभाष चंद्र मौर्य अजीत सिंह, खुशीराम एवं अनिरुद्ध गंगवार मौजूद रहे।