आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है। हालांकि, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। रियाज का करीब 15 साल का अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर रहा। इस बीच उन्होंने पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी के दौरान कुल 237 सफलता प्राप्त की। वहीं बल्लेबाजी के दौरान 1200 रन बनाने में कामयाब रहे।
अपने 15 साल के क्रिकेट करियर के दौरान वहाब रियाज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कुल 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। इस बीच उनको 49 टेस्ट पारियों में 34.51 की औसत से 83, वनडे की 90 पारियों में 34.31 की औसत से 120 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की 35 पारियों में 28.56 की औसत से 34 सफलता हाथ लगी।
वहीं बल्लेबाजी के दौरान वह 41 टेस्ट पारियों में 8.5 की औसत से 306, वनडे की 66 पारियों में 14.51 की औसत से 740 और टी20 की 18 पारियों में 12.83 की औसत से 154 रन बनाने में कामयाब रहे।
संन्यास का ऐलान करते हुए रियाज ने एक पोस्ट साझा किया है, जिसके माध्यम से उन्होंने बताया है कि एक अविश्वसनीय यात्रा के बाद मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। पीसीबी, मेरे परिवार, कोच, सलाहकारों, टीम के साथियों, प्रशंसकों और मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद।