33 C
Lucknow
Thursday, September 28, 2023

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा – भारत ने दिया एकता का संदेश

जरूर पढ़े

जी20 शिखर सम्मेलन शामिल होने आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन ने एकता का संदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन यूक्रेन में न्यायसंगत और स्थायी शांति के लिए प्रतिबद्ध है। मैक्रों ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। भारत ने जी-20 की अध्यक्षता के दौरान एकता और शांति का संदेश देने की पूरी कोशिश की, जबकि रूस अभी भी यूक्रेन पर अपनी आक्रामकता जारी रखे हुए है।

इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि हम वैश्विक शासन-विधि में गहन सुधार का समर्थन करते हैं। सुरक्षा परिषद के साथ-साथ विश्व बैंक और आईएमएफ को भी जनसांख्यिकी और अर्थव्यवस्था के संदर्भ में आज की वास्तविकता को प्रतिबिंबित करना होगा। उन्होंने कहा कि आईएमएफ के बाद, जब अफ्रीकी देशों के ऋण के पुनर्गठन की बात आती है तो हम उभरते देशों से कुछ बड़ी प्रतिबद्धताओं की उम्मीद करते हैं। हम और अधिक करने के लिए तैयार हैं और हमने आज यह कहा तो यह वही एजेंडा है, दुनिया भर में व्यापक वित्तपोषण, लामबंदी। फ्रांस ने अपनी प्रतिबद्धताओं को उन्नत किया और हम विकास परियोजनाओं के लिए आवंटित अपने सकल घरेलू उत्पाद का 0.5 प्रतिशत तक पहुंच गए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसा ही हो. और यही कारण है कि हम IFA-कृषि विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोष की पुनःपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध हैं और बैठक दिसंबर में होगी। मैं आज हमारे साथ रहने के लिए आईएफएडी के अध्यक्ष अल्वारो लारियो को धन्यवाद देना चाहता हूं। भारत के साथ संबंधों पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे (भारत-फ्रांस) के बीच एक मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी है… हमारी बहुत मजबूत रक्षा साझेदारी थी और हमने इस साझेदारी को मजबूत किया है, खासकर पिछले 2 वर्षों के दौरान। हमारे बैस्टिल दिवस के दौरान आपके प्रधानमंत्री की यात्रा, एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण था। फ्रांसीसी लोग बहुत गौरवान्वित थे और उन्होंने आपके देश के प्रति मित्रता और सम्मान महसूस किया। हम रक्षा का अनुसरण करेंगे, हम अपने रक्षा रोडमैप के सभी अलग-अलग हिस्सों, अतिरिक्त अनुबंधों और खरीद पर महीनों और वर्षों में विकास और तैनाती करेंगे।

पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

spot_imgspot_img

जुड़े रहें
जुड़े रहें

16,985FansLike
2,345FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Lucknow
haze
33 ° C
33 °
33 °
46 %
2.1kmh
40 %
Thu
33 °
Fri
35 °
Sat
35 °
Sun
35 °
Mon
34 °
- Advertisement -spot_imgspot_img
ताज़ा खबर

कलश यात्रा में जिलाधिकारी ने भाग लिया

हरदोई। मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अहिरोरी ब्लाक के ग्राम खॉड़ा खेड़ा...

Newsletter Signup

To be updated with all the Latest news, Breaking News and All your States News

इस तरह के और लेख

- Advertisement -spot_img