बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे ’आपरेशन त्रिनेत्र अभियान’ को और अधिक प्रभावशाली बनाये जाने हेतु जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष की अपील पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सम्भ्रान्त नागरिकों, ग्राम प्रधानों तथा ग्राम प्रहरीगण द्वारा प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये।
इसी क्रम में थाना कोतवाली उतरौला ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरा लगवाकर अपराधियों की पहचान में मदद करने वाले त्रिनेत्र मित्र हमजा खान निवासी उतरौला द्वारा अपने दुकान पर 04 सीसीटीवी कैमरे, मो0 आसिफ द्वारा अपने दुकान पर 02 सीसीटीवी कैमरे, ओ0पी0 सिंह द्वारा अपने मकान पर 03 सीसीटीवी कैमरे, हिदायतुल्लाह निवासी चेतिहवा बाजार द्वारा अपने मकान पर 01 सीसीटीवी कैमरा, संतोष कुमार कसौधन निवासी हासिमपारा द्वारा मकान पर 01 सीसीटीवी कैमरा, सूर्य प्रसाद सोनी निवासी महुआ बाजार द्वारा अपने दुकान पर 04 सीसीटीवी कैमरे तथा हरिशंकर श्रीवास्तव निवासी इमलिया बंघुसरा द्वारा अपने मकान पर 02 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने पर पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया।