हरदोई। जिला विधिक सेवा प्राविधिक के तत्वाधान में 02 से 08 अक्टूबर तक राजकीय इण्टर कालेज हरदोई में स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान चित्रकला, वाद-विवाद, संवाद आदि प्रतियोताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज राजकुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी तथा सचिव विधिक प्राधिकरण सुधाकर दुबे के साथ स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला जज ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाये सामने आती है और ऐसी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए इनका उत्साह वर्धन आवश्यक है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जीआईसी सहित अध्यापक एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।