अलीगढ़। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार लिंक किये जाने के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने बताया कि प्रदेश में शासन के निर्देशों के क्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के समस्त लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार लिंक कराया जाना है, इसके लिए जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर समिति का गठन कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि ऑलय कम्पनियों द्वारा केन्द्रीय सब्सिडी का भुगतान आधार कैश ट्रांसफर कम्प्लाइंट (एसीटीसी) के माध्यम से आधार लिंक खाते में और बैंक कैश ट्रांसफर कम्प्लाइंट (बीसीटीसी) के माध्यम से किया जाता है। योजना की शुद्धता एवं पारदर्शिता के दृष्टिगत सभी लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किया जाना आवश्यक है ताकि सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के खातों में जा सके।
जिलापूर्ति अधिकारी शिवाकांत पाण्डेय ने बताया कि जनपद में तीन प्रमुख ऑयल कम्पनियों- आईओसी, पीपीसी एवं एचपीसी के माध्यम से क्रमशः 34, 18 एवं 15 समेत कुल 67 गैस एजेंजी संचालित हैं। उन्होंने कम्पनीवार उज्ज्वला गैस कनेक्शन एवं बीसीटीसी लाभार्थियों की संख्या की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में इण्डेन गैस के 103931 एवं 17554, भारत गैस के 101544 एवं 19583, एचपी गैस के 78478 एवं 16212 कुल 283853 एवं 53349 लाभार्थी हैं। जिनके बैंक खाते में आधार की सीडिंग अभी नहीं की गयी है।
जिलाधिकारी ने ऑयल कम्पनी की गैस एजेन्सियों एवं लीड बैंक मैनेजर के दायित्वों का निर्धारण करते हुए आगामी 15 दिवस में सभी 53349 बीसीटीसी लाभार्थियों का आधार कार्ड बैंक खातों से लिंक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ऐसे सभी लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बैंक खाते में आधार की सीडिंग के लिए आवश्यक अभिलेख अपनी गैस एजेन्सी एवं बैंक में उपलब्ध करा दें। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर एवं समस्त बैंक प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि किसी भी लाभार्थी को बैंक में कोई असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में एलडीएम सुरेश राम, डीसी एनआरएलएम दीनदयाल वर्मा, आपूर्ति निरीक्षक समेत जनपद के समस्त ऑयल कम्पनी के अधिकारियों एवं गैस एजेन्सी के प्रबन्धक उपस्थित रहे।