रवि किशन के अभिनय से सजी फिल्म ‘लापता लेडीड’ का टीजर सामने आ चुका है। फिल्म का टीजर से इतना जबरदस्त है कि छोटे सा टीजर ही आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देगा। टीजर की छोटी सी झलक से ही समझ आ गया है कि फिल्म की कहानी क्या होने वाली है। किरण राव के निर्देशन आमिर खान के प्रोडक्शन वाली ये फिल्म आपका दिल जीत सकती है।
जहां फिल्म में निर्देशन की कमान किरण राव संभाल रही हैं वहीं आमिर खान इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हैं। फिल्म में रवि किशन अहम भूमिका में हैं। ‘लापता लेडीज’ दो महिलाओं की कहानी है जो शादी के बाद गायब हो जाती है, किरण राव की डेब्यू फिल्म धोबी घाट को भी दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार लुटाया था। अब 10 साल बाद किरण एक बार फिर बतौर निर्देशक एक अहम जिम्मेदारी के साथ वापसी कर रही हैं। ‘लापता लेडीज’ अगले साल रिलीज 5 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
टीजर की शुरुआत होती बाइक पर घूघंट निकाले बैठी दुल्हन से साथ ही इसमें दो युवक भी नजर आ रहे हैं, जो दुल्हन के साथ हैं। नई नवेली दुल्हन ट्रेन से गायब हो जाती है और दोनों अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में लिखवाने जाते हैं। इसके बाद टीजर में पुलिस कैसे दोनों नई नवेली दुल्हनों को ढूंढना शुरू करती है, वो टीजर देखकर लगा रहा है कि काफी दिलचस्प होने वाला है। खासतौर पर फिल्म में पुलिस बने रवि किशन का किरदार तो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होने वाला है।