उतरौला। बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के निर्देशों के विरुद्ध अधिवक्ता संघ उतरौला ने शुक्रवार को बैठकर हापुड़ अधिवक्ता संघ के समर्थन ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। वकीलों के हड़ताल के चलते न्यायिक कार्य सहित उपनिबंधक कार्यालय में भी कोई कार्य नहीं हो सका।
शुक्रवार को तहसील परिसर में आयोजित धरना प्रदर्शन स्थल पर अधिवक्ताओं की एक बैठक अध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में की गई। बैठक में अधिवक्ता विजय प्रकाश ने कहा कि बार काउंसिल के पदाधिकारियों ने जो वार्ता की है और उसमें मात्र आश्वासन पर हड़ताल वापस लिया गया जो गलत है। अनीसुल हसन रिजवी व ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि बार काउंसिल का लिया गया निर्णय अधिवक्ता हित में नहीं है। ओ0पी0 सिंह व मुसिलम खान ने कहा कि हापुड़ के अधिवक्ताओं को जब तक न्याय नहीं मिल जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
राम प्रताप चौधरी व प्रह्लाद यादव ने संघ के द्वारा लिए गए निर्णय पर सहमति व्यक्त की गई। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा व महामन्त्री गयासुद्दीन खान ने बैठक में अधिवक्ताओं के दिये गये सुझाव के क्रम में आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा ने बताया कि हापुड़ अधिवक्ताआंे के समर्थन में हड़ताल अनवरत जारी रहेगी। आन्दोलन के दौरान न ही कोई न्यायिक कार्य व पंजीकरण कार्य ही होगा।
बैठक में इजहारुल हसन, राजमणि तिवारी, जयकरन भारती, लाल जी मिश्र, रवि मिश्र, अश्विनी कुमार, शादाब अहमद, अमित श्रीवास्तव, शेषांक श्रीवास्तव, शमशाद चौधरी, रामचन्द्र गुप्त, आलोक गुप्त, दिनकर, बाबूराम यादव, निजाम अंसारी, आरिफ खान, विक्की, दुर्गेश चतुर्वेदी, रमेश चतुर्वेदी, आशीष कसौधन, निरंकार जी, सुरेंद्र कुमार, रमा शंकर मौर्य, अजीत मौर्य व शफीउल्लाह खान सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।