नई दिल्ली। बिहार बीजेपी की कमान मिलने के बाद सम्राट चौधरी पहली बार दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने दिल्ली पहुंच कर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने बिहारी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर साफ तौर पर कहा कि फेस तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ही होगा।
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोग डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। हम सभी लोग संगठन में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव बिहार की राजनीति से अप्रासंगिक हो चुके हैं जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अब अप्रासंगिक होने की कगार पर पहुंच गए हैं, ऐसे में बिहार में अब बीजेपी का ही कोई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनेगा। हालांकि उन्होंने साफ किया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही बिहार में बीजेपी चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। इसके बाद पार्टी का कोई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनेगा।