आयुक्त अलीगढ़ मण्डल रविन्द्र ने कमिश्नरी सभागार में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यर्पण करते हुए अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई गई।
आयुक्त ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पटेल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विस्तार से समझाया। उपस्थित कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से समझाते हुए मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं की आत्म रक्षा के लिए संचालित सभी हेल्पलाइन नंबर और लाभकारी योजनाओं, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना और स्पॉन्सरशिप की जानकारी देते हुए बालिकाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सामाजिक कुप्रथाएं, बाल विवाह, दहेज प्रथा के प्रति भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन कंचन शरण, अपर आयुक्त न्यायिक भगवान सहाय, संयुक्त विकास आयुक्त सर्वेश चन्द्र यादव समेत कमिश्नरी कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।