अलीगढ़। आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को मिनी मैराथन आयोजित की गई। महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम से आरंभ हुई मिनी मैराथन को जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन के लिए रवाना किया। पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में विजेता धावकों को जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मिनी मैराथन में पुरुष वर्ग में रामू, राहुल, मुनेश और महिला वर्ग में नीलम कुमारी, पायल शर्मा, नेहा सूर्यवंशी को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि जो भरा नहीं है भावों से, बहती जिसमें रसधार नहीं, वह हृदय नहीं है पत्थर है जिसमें स्वदेश से प्यार नहीं…। प्रत्येक नागरिक को अपने देश से प्यार होना चाहिए। जो जहाँ पर है अपनी ईमानदारी , सत्य निष्ठा और परिश्रम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। मिनी मैराथन में युवक मंगल दल, महिला मंगल दल समेत स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। मिनी मैराथन रैली में एक 9 साल की बच्ची ने भी प्रतिभाग कर दौड़ पूरी की, जिसकी चहुंओर प्रसंशा होते देखी सुनी गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश उत्तम, जिला क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन, जिला युवा कल्याण अधिकारी मतङ्ग प्रसाद, सुशील शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।