बलरामपुर। मंगलवार को बलरामपुर नगर के डी0ए0वी0 इंटर कालेज प्रांगण में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया। उन्होंने शिविर में उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर साल 10 अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जागरूक करना और मानसिक बीमारियों के बारे में जानकारी प्रदान करना है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य की सही देखभाल व्यक्ति को खुश और समृद्ध जीवन जीने में मदद करती है। स्ट्रेस या तनाव एक प्रकार का मानसिक स्वास्थ्य विकार है, जिसका जोखिम तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसीलिए सभी लोगों के लिए अपने शारीरिक स्वास्थ्य की ही तरह से मानसिक सेहत का ख्याल रखना भी जरूरी है। दोनों स्वास्थ्य एक दूसरे पर निर्भर होते हैं, यानी अगर आप स्ट्रेस-एग्जाइटी जैसी मानसिक समस्याओं के शिकार हैं, तो इसका असर शारीरिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करने वाले हो सकते हैं।
शिविर में बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षकों विद्यार्थियों के अलावा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय कुमार शुक्ला, डॉ0 अक्षत लेले, डॉ0 अशोक पटेल, अजय कुमार सिंह ‘पिंक’, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, मंडलीय डीपीएम राहुल पटेल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा आदि उपस्थित रहे।