19 C
Lucknow
Monday, December 4, 2023

मुख्य सचिव ने की अंतर्राष्ट्रीय/अन्तर्राज्यीय सीमा पर बहुउद्देश्यीय हब के निर्माण की प्रगति समीक्षा

जरूर पढ़े

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय/अन्तर्राज्यीय सीमा पर बहुउद्देश्यीय हब के निर्माण की प्रगति समीक्षा की।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय/अन्तर्राज्यीय सीमा के निकट बहुउद्देशीय हब का निर्माण कर उच्चतम गुणवत्ता वाली सुविधायें उपलब्ध कराने के कार्य में तेजी लायी जाये। ये हब राज्य की छवि को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। बहुउद्देशीय हब के निर्माण के लिये भूमि अधिग्रहण कार्य में तेजी लायी जाये। आवास विभाग द्वारा अधिग्रहीत भूमि का ले-आउट प्लान तैयार कर भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित किये जाने वाली सुविधाओं के लिये भूमि का आवंटन किया जाये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सीमा पर प्रवेश पर लोग अच्छा महसूस करें और वापस प्रदेश की अच्छी छवि लेकर जायें। उन्होंने निर्मित होने वाले बहुउद्देशीय हब को पहचान देने और ब्राण्डिंग के लिये एक अच्छा नाम रखने का सुझाव दिया। राज्य की सीमा पर स्थित विद्यालय, अस्पताल, बस स्टैण्ड, किसान मंडी, बाजार, मॉल, पर्यटक सुविधाओं व अन्य सुविधाओं का आवश्यकतानुसार उन्नयन व नवनिर्माण कराया जाये और उनके साइनेजज मार्गों पर लगवाये जायें।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के 10 जनपदों के बार्डर पर गेट के निर्माण में तेजी लायी जाये। जिन गेट के निर्माण के लिये एनएचएआई स्तर पर एनओसी अपेक्षित है, उनमें एनएचएआई से संपर्क व समन्वय कर यथाशीघ्र एनओसी प्राप्त करते हुये निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जाये। उन्होंने आगरा-जयपुर बार्डर पर भी एक गेट बनाने का सुझाव दिया।

बैठक में बताया गया कि गेट का निर्माण कार्य चित्रकूट में सतना-चित्रकूट-कर्वी मार्ग पर 90 प्रतिशत तथा मथुरा में मथुरा-गोवर्धन-डींग मार्ग पर 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, अवशेष कार्य प्रगति पर है।

उल्लेखनीय है कि बहुउद्देश्यीय हब के निर्माण के लिये महराजगंज में सोनौली-नौतनवा-गोरखपुर, सिद्धार्थनगर में लुम्बिनी-नौगढ़-बांसी-सिद्धार्थनगर, बहराइच में बाराबंकी-बहराइच-नानपारा-रुपईडीहा, चन्दौली में दिल्ली-कोलकाता (जी0टी0रोड), कुशीनगर में गोरखपुर-गोपालगंज, चित्रकूट में सतना-चित्रकूट-कर्वी, सोनभद्र में वाराणसी-शक्तिनगर, बिजनौर में मेरठ-पौड़ी, सहारनपुर में सहारनपुर-देहरादून, मथुरा में मथुरा-गोवर्धन-डींग मार्ग का चयन किया गया है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

spot_imgspot_img

जुड़े रहें
जुड़े रहें

16,985FansLike
2,345FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Lucknow
broken clouds
19 ° C
19 °
19 °
77 %
4.1kmh
75 %
Mon
21 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
28 °
Fri
27 °
- Advertisement -spot_imgspot_img
ताज़ा खबर

तीन राज्यों में हार पर राहुल गांधी ने कहा, विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी

नई दिल्ली। चुनावी नतीजों में कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा। राजस्थान में अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ में...

Newsletter Signup

To be updated with all the Latest news, Breaking News and All your States News

इस तरह के और लेख

- Advertisement -spot_img