उतरौला (बलरामपुर)। मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत विधायक राम प्रताप वर्मा ने ग्राम पंचायत बड़हरी में अमृत कलश लेकर घर घर मिट्टी एकत्रित किया। उन्होंने ग्रामवासियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि इस महा अभियान से देश के शहीदों के शहादत को जन-जन तक पहुंचना है और यह मिट्टी उनके स्मारकों को बनाने के काम आएगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने देश की सेना को मजबूत बनाने का काम किया है। मेरा माटी मेरा देश अभियान से जन-जन में देशभक्ति की भावना का विकास होगा।
युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आनंद त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दें रहे। अभियान के प्रति ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है।
बांक भवानी मण्डल अध्यक्ष राम सजीवन तिवारी, मण्डल उपाध्यक्ष महेश वर्मा, कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रधान पप्पू वर्मा, ग्राम प्रधान, अनीक अहमद, रमेश तिवारी सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।