सिद्धार्थ नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज शोहरतगढ़ विधानसभा के चिल्हिया मंडल में मंडल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में चनरगड्डी तथा बभनी में, सांसद जगदंबिका पाल तथा विधायक विनय वर्मा ने सैकड़ो कार्यकर्ता एवं ग्राम वासियों के साथ हर घर के आंगन से मिट्टी एवं चावल एकत्र किया।
इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर वृहद वृक्षारोपण किया। अमर शहीदों को नमन करते हुए जो अपने देश और माटी के लिए बलिदान हो गए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आज हर गांव के आंगन से मिट्टी एकत्र कर प्रधानमंत्री के आह्वान पर दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ बनाने के लिए 7500 कलशों में देश के कोने-कोने से मिट्टी लेकर ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी का जो सपना है एक भारत श्रेष्ठ भारत वह पूरा हो सके, इसके लिए हम सब घर-घर जा रहे हैं। सांसद ने उपस्थित लोगो को पंच प्रण की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मंडल संयोजक पद्माकर शुक्ला, मंडल मीडिया संयोजक राघवेंद्र मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी सनंदन यादव, ग्राम प्रधान राजाराम यादव, अवधेश वर्मा, अंकुर मिश्रा, नीलू ओझा, मुन्नालाल गौड़, संजय कुमार दुबे, नीलू शुक्ला, संकटा मिश्रा, सांसद प्रभारी सूर्यप्रकाश पांडे, घनश्याम गुप्ता, प्रदीप मिश्रा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।