उतरौला (बलरामपुर)। घर-घर से एकत्र की जा रही माटी भारत के रणबांकुरों की याद का एहसास दिलाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चल रही भारत माता की गोदी में चिर निद्रा में सो गए उन बलिदानी वीरों की याद में महा आभियान मेरी माटी मेरा देश के तहत बुधवार को ग्राम सभा फत्तेपुर में ग्राम प्रधान शांती प्रसाद वर्मा ने घर घर जाकर मिट्टी संग्रहित किया। उनके साथ संगिनी सुशीला त्रिपाठी, रोजगार सेवक सुनील वर्मा, पंचायत सहायक राम कुमार मौजूद रहे।
तिलखी बढ़या के प्रधान प्रतिनिधि अशर्फी लाल व ग्राम पंचायत हरकिशन के प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार निषाद (भाजपा नेता) के सहयोग से अमृत कलश एकत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य मां भारती के उन अमर शहीदों जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी उनके सम्मान हेतु किया जा रहा है। पूरे देश में यह अभियान बड़े गर्व से मनाया जा रहा है।
इस मौके पर उपस्थित सचिव अनिल पटेल, रोजगार सेवक बंसी धर स्वक्षा ग्राही राधे श्याम यादव, सफाई कर्मी रंजीत कुमार, विनय कुमार, आशा, सावित्री देवी, पंचायत सहायक रीना भारती समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।