बस्ती। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा नवम्बर माह को यातायात जागरूकता अभियान के रूप में मनाया जाता है। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी हरैया की उपस्थिति में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर तहसीलदार सिंह द्वारा संत जेवियस इंटर कॉलेज रोहदा में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में यातायात का जीवन में महत्व व उसकी उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही मिशन शक्ति के विषय में विद्यालय के छात्रों व छात्राओं को जागरूक किया गया। क्षेत्राधिकारी द्वारा शासन के निर्देश के अनुरूप दोनों विषयों पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और शिक्षकगण उपस्थित रहे।