उतरौला (बलरामपुर)। कोटेदार से नाराज राशन कार्ड धारकों ने ई पास मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद राशन न देने का आरोप लगाकर किया प्रदर्शन।
रेहरा बाज़ार विकास खण्ड के नथईपुर कानूनगो के कोटेदार पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाकर कार्ड धारक ग्राम प्रधान पूनम की अगुवाई में संदीप कुमार, द्रोपति, भग्गू, लालमति, बृजेश कुमार वर्मा, संदीप कुमार, बाबूराम, किशोरी, राम संवारी, दुलारी, हरिराम, विनीत यादव, राजेश यादव, मंकुराम, अजमत अली, उमेश कुमार, पंकज व शाकिरुन्निसा ने रविवार को कोटेदार के पति पर आरोप लगाया कि कोटेदार के पति व परिवार के अन्य सदस्य राशन वितरण करते हैं। कोटेदार कार्डधारकों से वितरण से पूर्व मशीन पर अंगूठा लगवा लेते हैं उसके बाद राशन के लिए दौडाते हैं।
पीड़ितों ने बताया कि वितरण तिथि समाप्त होने पर कहा जाता है कि राशन खत्म हो गया। अगले महीने मिलेगा अगले महीने राशन के लिए जाने पर पिछले माह का राशन माँगने पर कोटेदार के परिवार के सदस्य अभद्रता करते है और फर्जी एससी एसटी व सरकारी कार्य में बाधा डालने के फर्जी मुकदमें फंसाने की धमकी देते हैं।
कोटेदार द्वारा कहा जाता है कि अंगूठा लग चुका है, पिछले माह का राशन नहीं मिलेगा अंगूठा लगाने के बाद तुम लोग मेरा कुछ नहीं कर सकते एक युनिट पर चार किलो राशन ही दिया जाता है। एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है जांच कराकर कार्वाही की जायेगी।