बलरामपुर। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर ग्राम पंचायत इमलिया कोडर, पचपेड़वा में अवस्थित ग्रामीण स्टेडियम में तीरंदाजी खेल का शुभारंभ जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया।
युवक और महिला मंगल दलों के माध्यम से एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का भी आयोजन स्टेडियम में किया गया। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिला युवा कल्याण अधिकारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक दोनों विकास होता है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ज्ञान बाबू तिवारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शक्ति मिश्रा और पी.आर.डी जवान चंद्र प्रकाश, सहदेव, मुन्ना लाल, प्रेम प्रकाश, गंगाराम, मनीराम, शिव नाथ और मंगल दल अध्यक्ष चंदनपुर राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।