सिद्धार्थनगर। देश और प्रदेश के रहनुमाओं ने प्राइवेट सेक्टर के हाथों देश को बेचने के फिराक मे लग गये हैं। देश मे भ्रस्टाचार, लूटमार, चोरी सहित अन्य दिक्क़तों से देश कि आवाम कराह रही है। देश का युवा बेरोजगार मायूस होकर घरों मे बैठा देख रहा है। कारवा लूट चुका है, कुछ बचा नहीं है। देश के रहनुमा फर्जी तरीके से ढोल पिटवा कर वाहवाही लूट रहे हैं। जो सरकार 2000 हजार की नोट 6 साल नहीं चला पाई, वापस बैंक में जमा करा रही है, वो देश क्या चलाएगी?
उक्त बातें बुद्ध की पावन धरती जनपद सिद्धर्थनगर मुख्यालय रेस्ट हॉउस में पत्रकारवार्ता के दौरान पत्रकारांे से मुख़ातिब होकर भीम आर्मी चीफ आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय सचिव चौधरी अमर सिंह ने कही। वह अपने नियत समय पर रेस्ट हॉउस काफिले के साथ पहुंचे, जहां पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से फूल माला पहनाकर और गले मिलकर जोरदार स्वागत अभिनन्दन व बंदन किया। जय भीम, जय चंद्रशेखर, जय कांशीराम के नारे से पूरा रेस्ट हॉउस गुंज उठा।
आगे उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया कि भाजपा के गरूर को ठीक करने का। इसी तरह से कांग्रेस भी अहंकार मे डूबी थी, उसका क्या हस्र हो रहा है। सबके सामने पेश है। देश कि जनता ताज़ पहनाना जानती है लेकिन ताज़ उतारने में हिचकती भी नहीं है। वोट हमारा, राज तुम्हार अब नहीं चलेगा। देश और प्रदेश के रहनुमाओं ने प्राइवेट सेक्टर के हाथों में देश बेचने के फिराक में है। संविधान की तौहीन करने वाले लोगों को रोकने की एक ही शक्ति है वो है लोकतंत्र मे मत का अधिकार।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने संविधान में लिख दिया है कि राजा के घर से और रानी के पेट से अब कभी भी राज पैदा नहीं होगा और न ही होता है। लोकतंत्र में अब राजा जनता कि मोहर और मतों से बनते और पैदा होते हैं। आगे उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि अब राजा और रानी आपके मतों और वोटों से पैदा होगा। सामजिक और आर्थिक गैर बराबरी को ठीक करना है, तो केतली चुनाव चिन्ह पर भीम के प्रत्याशी फौजिया आजाद को भारी मतों से से विजई बनाये।
अंत मे राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिस विश्वास के साथ मुझे राष्ट्रीय सचिव के पद पर आसीन किया है, मैं पूरी तन्म्यता से निर्वहन करके पार्टी को उरोज पर लाने का प्रयास रहेगा।
इस अवसर पर राजेंद्र भारती आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष, शिव चंद भारती, केशव यादव, प्रभु नाथ गौतम, मासूम अली रायनी, नईम रायनी, वासुदेव कसौधन, अभय कुमार, जितेंद्र राणा, राजेश, दिलीप सहित अन्य लोग मौजूद रहे।