श्रीदत्तगंज (बलरामपुर)। लगातार बारिश व तेज हवा के कारण गन्ने की फसलों को काफी नुकसान से किसान चिंतित है तथा किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खिंच गई है।
बता दें कि लगतार बारिश व तेज हवा के कारण गन्ने की फसल काफी नुकसान हुआ है। गन्ना हवा की झकोरे से जमीन में गिर गया है, जिससे किसान काफी आहत में है। किसान चन्द्र प्रकाश, संदीप, राहुल, अशोक कुमार पाण्डेय तथा सतीश जुमाई ने बताया कि हम लोगों ने बड़ी मेहनत से गन्ने की खेती की थी। एक बीघा में लगभग 10 हजार रुपये भर्ती लगाकर गन्ना की बुवाई किया था परन्तु गन्ने की फसल बारिश व तेज हवा से चौपट हो चुका है। ग्रामीण ननके, राकेश, छट्टी राम, ननका, निसाबुन निसा तथा कादिर जुबेर खराब हुए गन्ने की फसल से काफी दुःखी है।