गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर समय सीमा बीत जाने के बाद भी लंबित पड़े आवेदनों के निस्तारण की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने पोर्टल पर आने वाले आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र, लोक संबोधन प्रणाली के लिए अनुज्ञा, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना, मुख्यमंत्री खेत खलियान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना, दिव्यांग प्रमाण पत्र व कुटुंब रजिस्टर की नकल के आवेदनों की समीक्षा की।
उन्होंने पाया कि एसडीएम स्तर पर निवास प्रमाण पत्र के 4, हैसियत प्रमाण पत्र के 20, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना के 2, मुख्यमंत्री खेत खलियान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के 21 एवं तहसीलदार सदर के पास आय प्रमाण पत्र के 177, हैसियत प्रमाण पत्र के 30 तथा लेखपाल के स्तर पर विभिन्न आवेदन समय सीमा के बाद भी लंबित पड़े है।
जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह को निर्देश दिए कि समय सीमा बीत जाने के बाद भी मामले निस्तारित ना हो पाने के कारण गोण्डा की रैंकिंग पूरे मंडल में निचले पायदान पर है, जिससे मण्डलीय बैठक में अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ता है। अतः ऐसे लेखपाल जिनके स्तर पर अधिक संख्या में आवेदनों का निस्तारण नहीं किया गया है, उन्हें विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान किया जाए। साथ ही सभी मामलों का जल्द से जल्द निस्तारित किया जाये।