सिद्धार्थनगर। 15 नवंबर से 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के सम्बन्ध में सयुंक्त सचिव, केन्द्रीय श्रम एवं सेवायोजन विभाग, भारत सरकार मधुमिता दास की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने, यात्रा में संभावित लाभार्थियों का चयन और जागरूकता पैदा करने और स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर होगा। यात्रा में प्रचारित की जा रही योजनाओं में आयुष्मान भारत, PMJAY पीएम बालिका कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो उर्वरक आदि, स्वयं सहायता समूहों को संगठित करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। यात्रा में आईईसी वैन (सूचना, शिक्षा और संचार) के द्वारा राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर प्रमुख योजनाओं, हाइलाइट्स और उनकी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाले ऑडियो विजुअल, ब्रोशर, पैम्फलेट, बुकलेट और फ्लैगशिप स्टैंडीज़ के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। जनपद में प्रचार-प्रसार हेतु 09 एल.ई.डी. वैन प्राप्त हुई है।
इस विकसित भारत संकल्प यात्रा में जो पात्र केंद्र व राज्य सरकार की योजना से वंचित है, उन्हें लाभ नहीं मिला है ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी स्कूल एवं ग्राम पंचायातो में होगा। कार्यक्रम की रूपरेखा में प्रधानमंत्री का रिकार्ड किया गया संदेश, विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो प्रारंभिक फ़िल्म प्रसारण, मेरी कहानी मेरी जुबानी योजनाओं के सफल लाभार्थी अपने अनुभव साझा करेंगे। कृषि गतिविधियों पर सत्र ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों/विषय विशेषज्ञों की वार्ता एवं चर्चा, महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ‘धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत, आदि, ऑन स्पॉट क्विज़ (स्थानीय प्राथमिक विद्यालय/उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाडियों आदि का अभिनंदन और पुरस्कार, ग्राम पंचायत की उपलब्धियों का जश्न भूमि रिकॉर्ड का 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण, ओडीएफ स्थिति, जल जीवन मिशन की संतृप्ति, आदि, ऑन-स्पॉट सेवाएं – स्वास्थ्य शिविर (टीबी स्क्रीनिंग, कार्यक्रम के सम्पूर्ण पीएम उज्ज्वला नया नामांकन और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, केसीसी, पीएम किसान योजना में नया अवधि में। कार्यक्रम में 18 साल तक के बच्चों को भी जोड़ा जाएगा उनसे विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में या अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी ली जाएगी जो अच्छे प्रश्नों का उत्तर देंगे उन्हें यात्रा के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कमेटी का गठन करते हुए सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ले। अधिकारी प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर पांच स्टाल लगाए जाएं जिसमें पेंशन योजना, कृषि, बैंकिंग, स्वास्थ्य, स्वयं सहायता समूहों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को अधिकतम प्राथमिकता दी जानी चाहिए और चयनित ग्राम पंचायतों में ग्रामीण संवाद यात्रा रथ पर इनके स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें उन्होंने उन्होंने कहा जो योजना से वंचित है उसे योजना से जोड़ा जाए प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजना से जोड़ा जाए और उसे लाभ दिया जाए।
सयुंक्त सचिव, केन्द्रीय श्रम एवं सेवायोजन विभाग, भारत सरकार मधुमिता दास ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है उसका निर्वहन करे। कार्यक्रमो के फोटोग्राफ्स/वीडियोग्राफ्स समय से अपलोड कराये। स्कूली बच्चो की रैली निकालकर इस कार्यक्रम से जोड़ा जाये। भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक करें। विभागीय स्टाल लगाने हेतु निेर्दश दिया। कन्ट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीसीमनरेगा रविशंकर पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, उपकृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, लीड बैंक अधिकारी आर.के.सिन्हा, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, व अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।