सिद्धार्थनगर। विकास खंड शोहरतगढ़ के अंतर्गत चिल्हिया में शासन स्तर पर आयोजित गाँव की समस्या का गाँव में ही समाधान चौपाल कार्यक्रम में विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा शामिल हुये।
इस अवसर पर वहाँ उपस्थित अधिकारियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुआयामी योजनाओं का तत्काल लाभ जनता को देने की उचित पहल की गई। इस दौरान काफी संख्या में आये हुए बड़े बुजुर्गों से भी उनकी समस्याओं को सुना एवं उसका निदान किया।
चौपाल कार्यक्रम के दौरान एडीओ पंचायत मोहन लाल, सचिव रामसिंह, एडीओ समाज कल्याण प्रमोद कुमार, एडीओ एजी राजीव प्रसाद, पंचायत सहायक राहुल वर्मा, प्रधान इबरार अली सहित अन्य सम्मानित जनों की उपस्थिति रही।