उतरौला (बलरामपुर)। विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने गांधी पार्क का सुंदरीकरण कराने का मांग पत्र नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता को दिया।
आदिल हुसैन ने कहा कि गाँधी पार्क खण्डहर में तब्दील हो गया है। शीघ्र ही सुन्दरीकरण न कराया गया तो पार्क की स्थिति बद से बदतर हो जायेगी। पार्क में लगी गांधी जी की आधी प्रतिमा को हटाकर संगमरमर की समूची खड़ी प्रतिमा लगवाई जाए। जर्जर बाउंड्री वॉल का मरम्मत व प्लास्टर कराया जाए। प्रतिमा चबूतरे का भी कायाकल्प कराया जाए। चारो तरफ के क्रेक पिलर का ठोस मरम्मत व सुंदरीकरण कराया जाए। पार्क के अन्दर फर्श लगे टूटे टाइल्स को बदलवाकर संगमरमर लगवाया जाए। पार्क के बाहर की नाली टूटी व भठी हुई है। जिससे भारी जल भराव रहता है, नाली का निमार्ण कराकर उसके ऊपर पत्थर रखवाया जाए।