अलीगढ़। विद्युत सुरक्षा निदेशालय के विद्युत सुरक्षा दिवस संबंधी कार्यशाला का आयोजन होटल स्टार इन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक विद्युत सुरक्षा अलीगढ रीजन द्वारा की गई, जिसमें उप-निदेशक राहुल यादव द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
कार्यशाला में पूर्व सहायक निदेशक उदय भान सिंह द्वारा भी अग्निकांड रोकने हेतु बहुमंजिला इमारतों/अस्पतालों एवम अन्य इकाइयों में सुरक्षा युक्तियां का लगाया जाना क्यों अत्यंत आवश्यक है, इस पर प्रकाश डाला गया। साथ ही अग्निशमन विभाग के संबंधित अधिकारी ने भी अग्निकांड रोके जाने के संबंध में विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज धीरज, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मानव महाजन, सेंटर पॉइंट व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक गर्ग, सुहैल टुटेजा, होटल स्टार इन के प्रतिनिधि प्रदीप सिंघल, होटल एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष प्रमीत गुप्ता, राजकीय विद्युत ठेकेदार के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सारस्वत, विद्युत अवर अभियंता सचिव इंजी. पियूष सारस्वत, उमेश चंद्र शर्मा, होटल द रॉयल रेजीडेंसी के प्रतिनिधि, होटल आर्किड ब्लू के प्रतिनिधि, होटल एमवियांश जिला हाथरस के प्रतिनिधि आदि लोग उपस्थित हुए।