नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को गुवाहाटी पहुंच गई है। रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर अब अपनी मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने पर है। खास बात यह है कि भारतीय टीम के साथ आर अश्विन भी गुवाहाटी पहुंचे हैं। अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। अक्षर पटेल के चोटिल होने से अश्विन को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।
भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या भी टीम से जुड़ गए हैं। भारतीय टीम ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले 2 वॉर्मअप मैच खेलेगी। टीम इंडिया अपना पहला वॉर्मअप मैच वर्तमान चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ 30 अक्टूबर को खेलेगी। इंग्लैंड से भिड़ने के लिए भारतीय टीम गुवाहाटी पहुंच चुकी है। इसके बाद भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना होगी जहां आखिरी वॉर्मअप मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी। भारत और नीदरलैंड्स के बीच दूसरा वॉर्मअप मैच 3 अक्टूबर को खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।