विश्व कप 2023 में 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। पांच बार की विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक अपराजित रही टीम इंडिया से खिताबी मुकाबले में भिड़ेगी। भारत 20 साल पहले साल 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया में मिली हार का बदला चुकता करने उतरेगी। साल 2003 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 125 रनों से हराया था।
विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को तथा दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है।
बता दें कि, विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीकी टीम को 3 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाने से चूक गई।
वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया विश्व कप के इतिहास में तीसरी बार खिताब जीतने उतरेगी। भारतीय टीम ने बुधवार को विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल का टिकट कराया था। अब रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया साल 1983 वर्ल्ड कप और साल 2011 वर्ल्ड कप के इतिहास को दोहराने उतरेगी।