नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है। चाहे फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह संपर्क का आसान जरिया बन चुका है। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ता रहती है। अब कंपनी ने एक नए फीचर ‘कीप इन चैट’ की घोषणा की है जो डिसअपीयरिंग मैसेज में मैसेज को सेव करने में मदद करेगा।
इस फीचर की मदद से अब चैट में गायब होने वाले मैसेज को रख सकते हैं, लेकिन सेंडर के पास यह तय करने की क्षमता होगी कि कौन से मैसेज रखे गए हैं। ‘कीप इन चैट’ फीचर के जरिए यूजर्स बाद की तारीख में एक्सेस करने के लिए चैट को रिटेल कर सकते हैं। डिसअपीयरिंग मैसेज में किया गया मैसेज तय समय के बाद अपने आप गायब हो जाता है लेकिन इस फीचर की मदद से कुछ जरूरी मैसेज को सेव किया जा सकेगा।
वॉट्सऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि डिसअपीयरिंग वाले मैसेज के साथ बातचीत हमेशा के लिए नहीं रहती है, लेकिन यूजर अब ‘कीप इन चैट’ फीचर के साथ बाद के लिए महत्वपूर्ण मैसेज को सेव कर सकेंगे। हालांकि, सेंडर यह तय करेगा कि चैट में मौजूद अन्य लोग इसे बाद के लिए रख सकते हैं या नहीं।