सिद्धार्थनगर। व्यापार के साथ सामाजिक सरोकारों का संरक्षण अत्यंत सराहनीय है। हम जिस समाज में रहते हैं सदैव उसकी भलाई एवं विकास के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। गांधी जयंती एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित व्यापारिक प्रतिष्ठान नेशनल मेडिकल एवं सर्जिकल स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर यह विचार बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने व्यक्त किए।
शिक्षक विधायक ने प्रतिष्ठान के संचालक मुजीब, हबीब एवं कलीम के परिवार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक समरसता के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए इसे सभी व्यापारियों के लिए अनुकरणीय बताया। कार्यक्रम को भूतपूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद जमील सिद्दीकी, हेमंत जायसवाल, राम उजागिर पांडेय एवं सत्येंद्र मिश्रा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए संतोष श्रीवास्तव, डाक्टर अमित शर्मा, नियाज़ कपिलवस्तुवी, सलमान आमिर, प्रह्लाद जायसवाल, नूर कासमी आदि को स्मृतिचिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
नियाज़ कपिलवस्तुवी के संचालन में संपन्न कार्यक्रम में हयात मोहम्मद, रामायण मिश्रा, गोपेश्वर चौबे, हबीबुल्लाह, राम उजागिर पांडेय, कलीमुल्लाह, कमलेश पांडेय, मुजीबुल्लाह, जफ़र आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।